भारतीय तीरंदाजों ने लगाया सोने पर निशाना

Last Updated 08 Feb 2016 03:51:08 PM IST

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा ने भारतीय पुरुष टीम को दूसरा स्वर्ण दिलाने में अहम भूमिका निभायी. भारतीय महिला तीरंदाज पुर्वाशा शिंदे, ज्योति वेन्नम और लिली चानू ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को बंगलादेश को 228-217 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया.


एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा (फाइल फोटो)

अभिषेक ने रजत चौहान और मानस ज्योति चंगमाई के साथ मिलकर भारतीय टीम को भूटान के खिलाफ 230-219 से एकतरफा जीत  दिलायी.

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दिल्ली के अभिषेक ने  पुर्वाशा के साथ जोड़ी बनाकर बंगलादेशी जोड़ी सुष्मिता बनिक और मोहम्मद अनोवरुज कादर को 156-138 से हराकर खुद के दूसरे और टीम के लिये तीसरे  स्वर्ण पदक पर निशाना लगा दिया.

भारत के पास दोपहर के सा में दो और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment