भारत ने तैराकी में सात पदक जीते, तीन रिकार्ड बनाए

Last Updated 06 Feb 2016 08:01:12 PM IST

भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) की तैराकी स्पर्धा के पहले दिन श्रीलंका की कड़ी चुनौती से उबरते हुए तीन नये रिकार्ड के साथ चार स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते.


भारत ने तैराकी में सात पदक जीते (फाइल फोटो)

संदीप सेजवाल :पुरूष 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक: और शिवानी कटारिया :महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल: के अलावा महिला 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने भी खेलों का नया रिकार्ड बनाया. दामिनी गौड़ा ने महिला 100 मीटर बटरफ्लाई में भारत के लिए दिन का चौथा स्वर्ण पदक जीता.

आठ स्पर्धा में खेलों में छह नये रिकार्ड बने. श्रीलंका ने उम्मीद के मुताबिक भारत को कड़ी चुनौती देते हुए तीन स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते. पाकिस्तान ने एक रजत जबकि बांग्लादेश ने डा. जाकिर हुसैन एक्वाटिक परिसर में चार कांस्य पदक जीते.

श्रीलंका के मैथ्यू अबयसिंघे ने पुरूष 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक जीता.

सेजवाल ने अपनी पसंदीदा स्पर्धा को दो मिनट 20 . 66 सेकेंड में जीतकर दो मिनट 21 . 03 सेकेंड के अपने ही रिकार्ड में सुधार किया.

महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल में शिवानी ने सुबह हीट में दो मिनट 12 . 13 सेकेंड के समय के साथ नया रिकार्ड बनाया और फिर शाम को दो मिनट 8 . 68 सेकेंड के समय के साथ इसमें सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment