सानिया-मार्टिना ने जीता चीन ओपन खिताब

Last Updated 11 Oct 2015 11:02:43 AM IST

सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल टेनिस जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने चीन ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया.


सानिया-मार्टिना ने जीता चीन ओपन खिताब

बीजिंग में सानिया-मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में हाओ चिंग चान और यूंग जान चान की चीनी ताइपे की जोड़ी को 6-7 (9), 6-1, 10-8 से हराया.

सानिया-मार्टिना का इस सत्र में यह आठवां खिताब है. भारतीय स्विस जोड़ी ने 47 लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट का फाइनल मैच एक घंटा 41 मिनट में अपने नाम कर लिया. वर्ष में दो ग्रैंड स्लैम, विंबलडन और अमेरिकी ओपन, खिताब जीतने वाली सानिया-मार्टिना की जोड़ी को हालांकि चीनी ताइपे की जोड़ी ने कड़ी चुनौती दी.

इसी वर्ष मार्च में जोड़ी बनाने के बाद से सानिया-मार्टिना अब तक इंडियन वेल्स, मियामी ओपन, चार्लस्टन ओपन, गुआंगझू और हाल ही में वुहान ओपन खिताब जीते.

सानिया लगातार चौथी बार चीन ओपन के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं और चीन ओपन में यह उनकी दूसरी खिताबी जीत है. इससे पहले वह 2013 में जिम्बाब्वे की अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ चीन ओपन विजेता रह चुकी हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment