वाइटिंग का सामना करने को तैयार विजेंदर

Last Updated 07 Oct 2015 09:07:58 PM IST

स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि वह 10 अक्तूबर को पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण के दौरान अपने विरोधी सोनी वाइटिंग का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है.


विजेंदर सिंह सोनी वाइटिंग का सामना करने को तैयार (फाइल फोटो)

ब्रिटेन के वाइटिंग ने भी कहा कि वह ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर के लिए मुश्किलें पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

विजेंदर और उनका अनुभवी प्रतिद्वंद्वी बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान आमने-सामने थे और दोनों ने शनिवार को यहां मैनचेस्टर एरेना में दर्शकों को शानदार बाउट का आश्वासन दिया.
    
विजेंदर ने अंतिम \'हेड टू हेड\' प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आज कहा, \'\'\'मैं शनिवार को वाइटिंग का सामना करने को तैयार हूं. मैंने अपने पेशेवर पदार्पण के लिए कड़ी मेहनत की है और मुझे जो करना है उसके रास्ते में कोई नहीं आ सकता, विशेषकर वाइटिंग. मैं अपने ट्रेनर ली बीर्यड के साथ मैनचेस्टर में कड़ी तैयारी कर रहा हूं और इसकी तैयारी के लिए हमने हर संभव चीज की है. अब यह मेरे ऊपर निर्भर करता है कि मैं रिंग में मुकाबले की रात नतीजा दूं.\'\'

भारत का पहला पेशेवर मुक्केबाजी विश्व चैम्पियन बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे 29 साल के विजेंदर और वाइटिंग के बीच शनिवार को मिडलवेट वर्ग में चार दौरा का मुकाबला होगा.

अब तक तीन पेशेवर बाउट में से दो जीतने और एक गंवाने वाले वाइटिंग ने विजेंदर को \'बच्चा\' करार दिया. वाइटिंग ने कहा, \'\'इस मुकाबले को लेकर इतनी हाईप है कि किसी को भी लग सकता है कि यह मुख्य मुकाबला है. मैं इस बच्चे को मुकाबले की रात रिंग में नरक के दर्शन कराऊंगा.\'\'

इस ब्रिटिश मुक्केबाज ने कहा कि विजेंदर भले ही एमेच्योर मुक्केबाजी में सुपरस्टार हो लेकिन उन्होंने चेताया कि यह भारतीय उनके मुक्कों का सामना नहीं कर पाएगा.



वाइटिंग ने कहा, \'\'वह पदार्पण कर रहा है और मैं उसका पेशेवर खेल में कड़ा स्वागत करूंगा. एमेच्योर स्तर पर उसने जो किया वह मायने नहीं रखता, वह अब पेशेवर में बड़े लड़कों के साथ है. वह भले ही दुनियाभर में एमेच्योर का सुपर स्टार हो लेकिन अब उसे पेशेवर मुकाबले का दर्द महसूस करना होगा. जब मैं उस पर मुक्के बरसाऊंगा तो वह क्या करेगा. मदद के लिए रैफरी को ढूंढेगा.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'अगर वह दूसरे राउंड से आगे तक टिक पाया तो मुझे हैरानी होगी. मैं उसे जल्द बाहर करने की कोशिश करूंगा. वह मेरे मुक्कों को नहीं झेल पाएगा और मैं उसे तोड़ दूंगा. यह वाइटिंग की जीत होगी.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment