हर साल याद दिलाता है एक खराब प्रदर्शन, टी20 में दिमाग का इस्तेमाल मत करो : धोनी

Last Updated 06 Oct 2015 11:02:07 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के हाथों टी20 श्रृंखला में मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि हर साल एक खराब प्रदर्शन उन्हें याद दिलाता है कि ज्यादा दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना है.


टी 20 में मत करो दिमाग का इस्तेमाल (फाइल फोटो)

कटक में धोनी ने दूसरे वनडे में छह विकेट से मिली हार के बाद कहा,‘हर साल टी20 में हमने ऐसा एक प्रदर्शन देखा है जिसमें हम अच्छा नहीं खेल पाये. अब शायद हम अगले मैचों में खुलकर खेल सकेंगे.’

उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि खुलकर नहीं खेलने और जरूरत से ज्यादा सोचने से टी 20 क्रि केट में मामला पेचीदा हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘मेरा निजी तौर पर मानना है कि मैने इस प्रारूप में बहुत दिमाग लगाया. खुलकर अपने स्ट्रोक्स खेलना जरूरी था. मैने शुरूआत में वैसे ही खेला. इस प्रारूप में आते ही बड़े शाट्स खेलना जरूरी है.’

बल्लेबाजी क्र म में ऊपर आने के बारे में उन्होंने कहा, ‘अधिकांश समय जब मैं बल्लेबाजी के लिये जाता हूं, चाहे वह 16वां या 17वां ओवर हो या चौथा या पांचवां ओवर जब विकेट गिर जाते हैं तब भी मेरा मानना होता है कि 130 के पार बनाना चाहिये जो अच्छा स्कोर होगा.’

उन्होंने कहा,‘मैं बल्लेबाजी क्रम में इसलिये भी ऊपर आना चाहता हूं कि निचले क्र म पर कोई और जिम्मेदारी ले. नंबर छह काफी महत्वपूर्ण क्र म है.’ धोनी ने कहा कि टी20 श्रृंखला का सकारात्मक पहलू यह है कि इससे पांच मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले सही टीम संयोजन तलाशने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा ,‘टी20 की अच्छी बात यह है कि वनडे से पहले हमें अच्छा अभ्यास मिल गया है. हम इसका पूरा फायदा उठाकर वनडे के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन उतारेंगे.’

धर्मशाला में हार का कारण खराब गेंदबाजी रहा तो यहां बल्लेबाज कमजोर कड़ी साबित हुए हालांकि कप्तान ने बल्लेबाजों का बचाव किया. कहा,‘पिछले मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी. हम दो पहलुओं पर मेहनत करना चाहते थे, एक रन आउट रोकना और दूसरा जल्दी विकेट नहीं गंवाना. इस मैच में इन्हीं दो वजहों से हमारी बल्लेबाजी कमजोर हुई. हमें 140-150 रन बनाने चाहिये थे.’

बल्लेबाजी के बारे में धोनी ने कहा,‘यदि आप हमारी टीम को देखें तो टी20 और वनडे में अधिकांश बल्लेबाज वहीं हैं. यही हमारी ताकत है और अचानक से लोगों को उस तरह का खेल खेलने के लिये नहीं कह सकते जो उनकी ताकत नहीं है.’

धोनी ने स्पिनर आर अिन की तारीफ की जिसने 24 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने कहा,‘ स्पिनर हमारी ताकत रहे हैं. उन्हें पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी लेकिन उन्होंने उछाल का सही इस्तेमाल किया.धर्मशाला में मैदान छोटा होने से हम अतिरिक्त स्पिनर को नहीं उतार सके थे. कुल मिलाकर स्पिनर हमारी ताकत हैं और उनके अच्छा नहीं खेलने से हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ता है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment