भारत ने फीफा रैंकिंग में किया सुधार

Last Updated 03 Sep 2015 03:52:34 PM IST

भारतीय फुटबाल टीम ताजा जारी फीफा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 155वें स्थान पर पहुंच गई है.


भारत ने फीफा रैंकिंग में किया सुधार

घरेलू मैदान पर नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में गोल रहित ड्रा खेलने वाली भारतीय फुटबाल टीम गुरूवार को ताजा जारी फीफा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ संयुक्त 155वें स्थान पर पहुंच गई.
         
भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ 155वें नंबर पर पहुंच गई है. भारत के साथ किग्रिस्तान भी रैंकिंग में एक स्थान उठा है और दोनों टीमें संयुक्त 155वें स्थान पर है. रैंकिंग में भारत के रेटिंग अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और उसके पहले के समान 160 अंक हैं. 
      
इसके अलावा फुटबाल रैंकिंग में शीर्ष स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और अर्जेंटीना(1442) शीर्ष पर बना हुआ है. बेल्जियम(1269) दूसरे और गत वर्ष की विश्व चैंपियन जर्मनी (1248) तीसरे स्थान पर है. हालांकि वि रैंकिंग में पहली बार वेल्स की टीम अपने करीबी इंग्लैंड से आगे पहुंच गई है.
     
वर्ष 1966 की विजेता इंग्लैंड रैंकिंग में दो स्थान गिरी है जिससे वह 10वें स्थान पर खिसक गई है जबकि वेल्स अपने नौंवे स्थान पर बरकरार है लेकिन वह इंग्लैंड के खिसकने से अपने आप आगे हो गई है. वेल्स(1146) और इंग्लैंड(1143) के बीच रैंकिंग अंकों में तीन अंक का ही फर्क है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment