पांच सितंबर से अभ्यास में जुटेगी सरदार सेना

Last Updated 31 Aug 2015 03:23:21 PM IST

आगामी पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के मद्देनज़र सरदार सिंह की अगुवाई में भारतीय सीनियर हॉकी टीम पांच सितंबर से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अपना 24 दिवसीय अभ्यास कैंप शुरु करेगी.


सरदार सिंह (फाइल फोटो)

पुरुषों की विश्व लीग फाइनल्स का आयोजन 27 नवंबर से लेकर छह दिसंबर तक रायपुर में होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये खुद को तैयार करने के मकसद से 26 सदस्यीय भारतीय टीम पर अभ्यास सा में हिस्सा लेगी.

टीम के प्रमुख कोच और हाई परफार्मेंस निदेशक रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा ‘‘अपनी क्षमताओं को परखने के उद्देश्य से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. अगले वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक से पहले अपनी कमियों और मजबूती को जानने का मौका मिलेगा.’’

उन्होंने कहा ‘‘अब यहां से प्रत्येक खिलाड़ी खुद को ओलंपिक के लिये पूरी तरह से तैयार करने के लिये मेहनत करेगा. सभी खिलाड़ी इस वक्त आत्मविश्वास से लबरेज हैं, फिर चाहे वो युवा खिलाड़ी हो या फिर सबसे अनुभवी खिलाड़ी. सभी खिलाड़ी जीतने के एकमात्र लक्ष्य से ही खेल रहे हैं.’’ 

अभ्यास कैंप के लिये 24 सदस्यीय टीम इस प्रकार से है-

गोलकीपर- पी आर श्रीजेश, हरजोत सिंह, आकाश चिकते डिफेंडर- बीरेंद्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, वी आर रघुनाथ, जसजीत सिंह कूला, रुपिन्दर पाल सिंह, गुरजिन्दर सिंह, प्रदीप मोर मिडफील्डर- सरदार सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, एस के उथप्पा, सतबीर सिंह, दानिश मुजत्बा, देविन्दर वाल्मिकी, मनप्रीत सिंह, धर्मवीर सिंह फार्वड- एस वी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, तलविन्दर सिंह, ललित उपाध्याय, मोहम्मद आमिर सिंह, निकिन तिम्मैया

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment