भारत-श्रीलंका मैच: तीसरे टेस्ट मैच, भारत की पारी

Last Updated 29 Aug 2015 12:34:06 PM IST

श्रीलंका और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने चार विकेट खोकर 119 रन बनाए हैं.


कोहली (फाइल)

दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 69 रन बनाए और दो विकेट गंवाए. रोहित शर्मा 26 रन बनाने के बाद लंच से ठीक पहले धमिक्का प्रसाद के शिकार बने. चेतेश्वर पुजारा दूसरे छोर पर टिके हुए हैं और 55 रन बनाकर नाबाद हैं.

दूसरे दिन के खेल की भारत ने संभलकर शुरूआत की और पहले 10 ओवर में केवल 22 रन बनाए. 18 रन बनाने के बाद विराट कोहली विपक्षी कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के शिकार बने.

कोहली के जाने के बाद पुजारा ने रोहित के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी की और टीम को 100 के पार ले गए. इसी बीच उन्होंने अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया.

.

तीसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी. भारत की शुरूआत खराब रही है और मैच की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल दो रन बनाकर धमिक्का प्रसाद के शिकार बन गए.

अजिंक्या रहाणे ने भी निराश किया और 8 रन बनाने के बाद नुवान प्रदीप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने टीम को और नुकसान नहीं होने दिया. बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय पुजारा 19 और कोहली 14 रन पर नाबाद थे.

इस टेस्ट में भारत ने चेतेश्वर पुजारा और नमन ओझा को मौका दिया है. पुजारा की आठ महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई जबकि ओझा ने टेस्ट कॅरियर की शुरूआत की. वहीं श्रीलंका की ओर से भी विकेटकीपर कुशल परेरा ने डेब्यू किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment