रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं बोल्ट

Last Updated 28 Aug 2015 04:04:00 PM IST

विश्व चैम्पियनशिप फर्राटा दौड़ में दो स्वर्ण जीतने वाले उसेन बोल्ट ने कहा है कि वह अगले साल ओलंपिक के बाद अपने सुनहरे कैरियर को अलविदा कह सकते हैं.


संन्यास ले सकते हैं बोल्ट

जमैका के इस धुरंधर धावक ने कहा कि लंदन में 2017 में होने वाली वि चैम्पियनशिप में उनके भाग लेने की संभावना 50-50 है और वह रियो ओलंपिक के बाद ही रिटायर हो सकते हैं.
   
उन्होंने कहा, ‘रियो के बाद मेरे प्रायोजक चाहते हैं कि मैं एक साल और खेलूं लेकिन मेरे कोच ने कहा कि यदि लंदन में विश्व चैम्पियनशिप को लेकर तुम संजीदा नहीं हो तो भाग मत लेना.’
  
उन्होंने कहा, ‘देखना होगा कि मैं रियो के बाद कैसा महसूस करता हूं. क्या मैं एक सत्र और खेल सकता हूं. उसी से तय होगा कि मैं क्या रियो के बाद खेलूंगा.’
   
बोल्ट ने मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में 100 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. वह 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक के 11 में से 12 स्वर्ण जीत चुके हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment