सोमदेव और यूकी ने रैंकिंग में लगाई छलांग

Last Updated 03 Aug 2015 03:18:45 PM IST

देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और यूकी भांबरी ने सोमवार को जारी ताजा पुरूष एकल रैंकिंग में क्रमश: पांच और छह स्थान की छलांग लगाई है.


सोमदेव और यूकी ने रैंकिंग में लगाई छलांग

सोमदेव पांच स्थान के सुधार के साथ 142वें नंबर पर पहुंच गये हैं. सोमदेव वा¨शगटन ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचने से चूक गये थे. लेकिन उन्होंने हाल के अपने प्रदर्शन से रैंकिंग में सुधार करने का सिलसिला जारी रखा है.

अपने करियर में वर्ष 2011 में 62 की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग रखने वाले सोमदेव गत जून में अपनी सबसे खराब 173वीं रैंकिंग पर पहुंच गये थे. लेकिन उससे सुधार करते करते अब वह 142वें नंबर पर आ गये हैं.

यूकी छह स्थान के सुधार के साथ टाप 150 में शामिल हो गये है. वह अब 145वें स्थान पर हैं और फरवरी 2014 की अपनी सर्वश्रेष्ठ 143वीं रैंकिंग से दो कदम दूर रह गये. टाप 200 में शामिल एक अन्य भारतीय खिलाड़ी साकेत मिनैनी 199वें स्थान पर कायम हैं.

युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ा था. बोपन्ना एक स्थान गिरकर टाप 10 से बाहर हो गये. बोपन्ना अब 11वें स्थान पर आ गये है. पेस तीन स्थान खिसककर 35वें नंबर पर पहुंच गये है. महिला युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा का चोटी का स्थान बरकरार हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment