खेल रत्न के लिए सानिया के नाम की सिफारिश

Last Updated 01 Aug 2015 07:18:34 PM IST

खेल मंत्रालय ने पुष्टि की कि विंबलडन युगल चैम्पियन सानिया मिर्जा के नाम की सिफारिश राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई है लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला पुरस्कार समिति ही करेगी.


विंबलडन युगल चैम्पियन सानिया मिर्जा

सानिया ने जून में आल इंग्लैंड क्लब में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर अपने करियर का पहला महिला युगल खिताब जीता था. इससे पहले वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बनी थी.

खेल सचिव अजित शरण ने कहा कि खेल मंत्रालय सर्वानंद सोनोवाल ने खेलों में उपलब्धि के लिए इस टेनिस स्टार के नाम की सिफारिश सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए की है.

शरण ने कहा, ‘‘हमें एआईटीए से देर में सिफारिश मिली थी लेकिन मंत्री ने इसे स्वीकार किया और पुरस्कार समिति को इसकी सिफारिश की.’’

उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘लेकिन सम्मान देने का अंतिम फैसला पुरस्कार समिति ही करेगी.’’  

अपने करियर में तीन मिश्रित युगल खिताब जीतने वाली सानिया को खेल रत्न की दौड़ में संभवत: स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और चक्का फेंक के खिलाड़ी विकास गौड़ा से टक्कर मिलेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment