सुरेन्द्र पूनिया ने लहराया भारत का परचम, जीते 6 पदक

Last Updated 01 Aug 2015 05:01:25 PM IST

36वें विश्व स्वास्थ्य खेलों में डॉ मेजर सुरेन्द्र पूनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिये 6 पदक जीते.




सुरेन्द्र पूनिया ने लहराया भारत का परचम

आयरलैंड के लिमरिक में आयोजित 36वें विश्व स्वास्थ्य खेलों में भारत के कुल 5 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और तीन स्वर्ण सहित कुल दस पदक जीते, जिसमें से मेजर पूनिया ने अकेले 6 पदक जीते.

लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर मेजर पूनिया ने अलग-अलग स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीते. 46 प्रतिभागी देशों में जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस, अल्जीरिया, ब्राज़ील, इटली, पोलैंड और आयरलैंड के बाद भारत पदक तालिका में नौवें स्थान पर रहा.

\"\"

मेजर पूनिया ने 400, 800, 1500 और 5000 मीटर दौड़ के अलावा क्रॉस कंट्री रेस में भी पदक जीता.

\"\"

मेजर पूनिया का नाम सर्वाधिक पदक जीतने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

\"\"

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डॉ सुरेन्द्र पूनिया को भारत के राष्ट्रपती प्रणब मुखर्जी पहले ही \'विशिष्ट सेवा मेडल\' सम्मानित कर चुके हैं.

\"\"

मेजर पूनिया देश की सर्वश्रेष्ठ सेना की \'पैराशूट रेजीमेंट\' और \'प्रेजिडेंट बॉडीगार्ड\' में भी चिकित्सक के रूप में सेवायें दे चुके हैं.

\"\"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment