फुटबॉल मैच के दौरान बम धमाके में चार की मौत

Last Updated 29 Jul 2015 11:33:49 AM IST

इराक के दियाला प्रांत में एक फुटबॉल मैच के दौरान मैदान में हुए एक बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.


फाईल फोटो

सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेा बगदाद के उत्तर पूर्व में 75 किलोमीटर दूर स्थित अबु सैदा में यह हमला हुआ. प्रांतीय अभियान कमान के एक कर्नल ने बताया कि सोमवार को अबु सैदा में एक एमेच्योर फुटबॉल कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान तीन आईईडी विस्फोट हुए जिसमें चार लोग मारे गये और दस लोग घायल हो गये.
     
प्रांतीय परिषद के सदस्य अहमद रूबई और अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हमले में कम से कम 10 लोग जख्मी भी हुए हैं.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक टीम के गोल के पीछे तीन बम लगाये गये थे और माना जा रहा है कि वह रिमोट से संचालित थे. उसने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि धमाके के बाद भगदड़ मच गयी थी जिसके बाद क्षेत्र में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है.
    
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने किया है.

इससे पहले इसी महीने दियाला प्रांत के खान बनी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक आत्मघाती हमले को आईएस ने ही अंजाम दिया था जिसमें 100 से भी अधिक लोग मारे गये थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment