भारतीय खेल हस्तियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी

Last Updated 28 Jul 2015 09:53:57 AM IST

भारतीय खेल समुदाय ने भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे देश के लिये बहुत बड़ी क्षति बताया.


फाईल फोटो

कलाम जो 83 साल के थे सोमवार को आईआईएम के विद्यार्थियों के साथ बात करते हुए गिर गये और बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सभी खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने कलाम को प्रेरणादायी नेता बताया.

स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्र एक महान व्यक्ति के निधन पर शोकाकुल है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति, एक मशहूर वैज्ञानिक, हम सभी के प्रेरणासोत, बेहतरीन इंसान .. श्रद्धांजलि डॉ अब्दुल कलाम.’

एक अन्य पूर्व भारतीय क्रि केटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘श्रद्धांजलि डॉ अब्दुल कलाम जिनका छात्रों से बात करने और युवाओं में ज्ञान बांटने के अपने पसंदीदा काम करते समय निधन हो गया.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘डा. कलाम न सिर्फ महान राष्ट्रपति थे थे बल्कि वह दूरदृष्टा थी जिन्होंने पूरे राष्ट्र को प्रेरित किया. मैं जिन लोगों से मिला उनमें वह सबसे अधिक विनम्र थे. हमें आपकी कमी खलेगी सर.’

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘यह कितना दुखद दिन है. श्रद्धांजलि कलाम.’

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘आपने सभी के दिलों को जीता है सर. श्रद्धांजलि कलाम सर. यह राष्ट्र के लिये बहुत बड़ी क्षति है.’

‘वास्तव में यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम नहीं रहे.’

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अब्दुल कलाम की जिंदगी और कार्य विचारकों, वैज्ञानिकों और नेताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.’

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, ‘यकीनन भारत के महानतम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम चुपचाप चले गये. ठीक उसी तरह से जिस तरह से वह सादगी और विनम्रता के साथ जीते थे.’

स्पाट फिक्सिंग आरोपों से हाल में बरी होने वाले एस श्रीसंत ने ट्वीट किया, ‘भारत के लिये दुखद दिन. भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से बहुत दुखी हूं.’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘श्रद्धांजलि एपीजे अब्दुल कलाम. अदम्य भावना से भरा इंसान.’

आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिखा, ‘एक देश के रूप में हम डा. कलाम को सबसे बड़ा उपहार उनके इंडिया 2020 विजन को वास्तविक बनाकर दे सकते हैं. निस्वार्थ इंसान बने रहने का आभार सर.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment