ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी फाइनल में

Last Updated 29 Jun 2015 06:46:03 AM IST

ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता जोड़ी कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में पहुंची.


ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा (फाइल फोटो)

ज्वाला और पोनप्पा की जोड़ी ने शिहो तनाका और कोहारू योनेमोटो को सीधे गेम में हराकर कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में पहुंचने में सफल रही.

भारत की तीसरी वरीय जोड़ी ने आधे घंटे चले सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराया. ज्वाला और अश्विनी का सामना फाइनल में सेलेना पिएक और एफजे मस्किंस की नीदरलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा.

ज्वाला और अश्विनी को सेमीफाइनल में जापान की जोड़ी के खिलाफ अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा. पहले गेम में भारतीय जोड़ी एक समय पिछड़ रही थी लेकिन 4-4 के स्कोर पर बराबरी हासिल करने के बाद ज्वाला और अश्विनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ज्वाला और अश्विनी ने इसके बाद 9-6 की बढ़त बनाई लेकिन जापान की जोड़ी ने 14-14 पर स्कोर बराबर कर दिया. भारतीय जोड़ी ने लगातार चार अंक के साथ 18-14 की बढ़त बनाई और फिर पहला गेम जीत लिया. भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गेम और मैच अपने नाम किया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment