अभिनव बिंद्रा ने रियो ओलंपिक के लिये किया क्वालीफाई

Last Updated 29 May 2015 01:44:24 PM IST

अभिनव बिंद्रा गुरुवार को रियो ओलंपिक के लिये कोटा स्थान हासिल करने के वाले चौथे भारतीय निशानेबाज बन गये.


अभिनव बिंद्रा (फाइल फोटो)

उन्होंने म्यूनिख में आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरूषों के दस मीटर एयर राइफल में छठा स्थान हासिल करके कोटा स्थान हासिल किया.

भारत के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने फाइनल में 122.4 अंक बनाये. उन्होंने अपनी पसंदीदा प्रतियोगिता में 627.5 अंक बनाकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था.

चीन के निशानेबाज झू क्विनान ने फाइनल में 206 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता. रूस के व्लादीमीर मेसलेनिकोव (205.7 अंक) को रजत पदक मिला.

बिंद्रा से पहले गगन नारंग, जीतू राय और अपूर्वी चंदेला भारत के लिये ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं.

नारंग ने इस महीने के शुरू में अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर एयर राइफल में तीसरे स्थान पर रहकर कोटा स्थान हासिल किया था. चंदेला ने कोरिया में पिछले महीने विश्व कप में दस मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर जबकि पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर एयर पिस्टल का रजत पदक जीतकर कोटा स्थान हासिल किया था.

प्रत्येक देश निशानेबाजी की 15 स्पर्धाओं में अधिकतम 30 कोटा स्थान हासिल कर सकता है. इस तरह से एक देश से एक स्पर्धा में दो निशानेबाज भाग ले सकते हैं.

यदि बिंद्रा रियो ओलंपिक में खेलते हैं तो यह उनके लगातार पांचवें ओलंपिक खेल होंगे.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रानिदंर सिंह ने बिंद्रा के कोटा स्थान हासिल करने पर खुशी व्यक्त की.

रानिंदर ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास था कि अभिनव आज नहीं तो कल हमारे लिये कोटा स्थान हासिल कर लेंगे. वह अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट है और किसी बड़ी प्रतियोगिता के लिये वह जिस तरह से तैयारियां करते हैं उसका देश के प्रत्येक पेशेवर खिलाड़ी को अनुसरण करना चाहिए.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment