आईओए अध्यक्ष रामचंद्रन के खिलाफ आगे आया बैडमिंटन संघ

Last Updated 05 May 2015 06:09:38 PM IST

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन के खिलाफ चल रही मुहिम में भारतीय बैडमिंटन संघ भी कूद गया है.


बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता (फाइल फोटो)

बैडमिंटन संघ ने आईओए अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवाज उठाई है.

बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने आईओए के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष को लिखे पत्र में मंगलवार को कहा हम रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते है और इसके लिए आईओए की विशेष आम सभा बैठक जल्द से जल्द बुलायी जाए ताकि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जा सके.’’

बैडमिंटन संघ से पहले हॉकी इंडिया, बॉलिंग फेडरेशन आफ इंडिया, जम्मू कश्मीर ओलंपिक संघ और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ ने भी रामचंद्रन के खिलाफ मुहिम का समर्थन किया है. इस मुहिम के साथ उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड और झारखंड भी जुड चुके है.

आईओए संविधान के तहत अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी परिषद के सदस्यों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तब पारित किया जा सकता है जब उसके पास मौजूद सदस्यों का दो तिहाई बहुमत हो और जो मतदान करें. आईओए की आम सभा में कुल 183 मत है जिनमें राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए तीन-तीन मत और राज्य ओलंपिक संघों के लिए दो-दो मत है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment