बीडब्ल्यूएफ ने ली पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया

Last Updated 27 Apr 2015 03:46:46 PM IST

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई पर डोपिंग उल्लंघन के लिए आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया.


बीडब्ल्यूएफ ने ली पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया (फाइल फोटो)

लेकिन मलेशिया का यह स्टार अगले महीने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी करने में सफल रहेगा क्योंकि उनका प्रतिबंध 30 अगस्त से प्रभावी होगा.

पिछले साल अगस्त में कोपेनहेगन में विश्व चैम्पियनशिप के दौरान ली के नमूनों में प्रतिबंधित पदार्थ डेक्सामिथासोन के अंश पाए गए थे जिसके बाद बीडब्ल्यूएफ ने मलेशिया के इस 33 वर्षीय स्टार को 11 नवंबर को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया था.

बैडमिंटन विश्व महासंघ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डेनमार्क में पिछले साल 30 अगस्त को बीडब्ल्यूएफ वि चैम्पियनशिप के दौरान लिए गए ली के नमूने का नतीजा प्रतिकूल आने के बाद बीडब्ल्यूएफ डोपिंग सुनवाई पैनल ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘नमूने में डेक्सामिथासोन था जो एक विशिष्ट प्रतिबंधित पदार्थ है. इसका सोत ली द्वारा लिए जा रहे फूड सप्लीमेंट के जिलेटिन कैपसूल का दूषित बाहरी हिस्सा था.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment