बीएसी के उपाध्यक्ष चुने गए अखिलेश दासगुप्ता

Last Updated 25 Apr 2015 11:53:17 PM IST

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता को शनिवार को चार साल के लिए बैडमिंटन एशिया परिसंघ (बीएसी) का उपाध्यक्ष चुना गया.


बीएसी के उपाध्यक्ष चुने गए अखिलेश दासगुप्ता (फाइल फोटो)

चीन के वुहान में बीएसी के आम चुनाव के दौरान अखिलेश को चुना गया.

पिछली समिति में भी इस पद पर काबिज अखिलेश को छह उपाध्यक्षों में सबसे अधिक वोट मिले और उन्होंने इंडोनेशिया के एंटन आदित्य सुबोवो के सर्वसम्मति से बीएसी का अध्यक्ष चुने जाने में अहम भूमिका निभाई.

सुबोवो मलेशिया के मोहम्मद नाद्जमी बिन मोहम्मद सालेह की जगह लेंगे.

अखिलेश को 31 में से 24 वोट मिले. चीन के किसी भी प्रतिनिधि को पदाधिकारियों में जगह नहीं मिली.

अखिलेश ने चुनाव के बाद कहा, ‘‘बीएसी में मिले वोट इस बात का सबूत है कि बैडमिंटन जगत एशिया में भारत को बड़ी भूमिका निभाते हुए देखना चाहता है.’’

कोरिया के होंग की किम को महासचिव चुना गया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment