ब्राजील में होंगे पहले पीपुल्स वर्ल्ड गेम्स

Last Updated 23 Apr 2015 11:16:03 AM IST

फीफा फुटबाल विश्वकप आयोजन के ठीक एक वर्ष बाद ब्राजील पहली बार होने जा रहे इंडिजिनियस पीपुल्स वर्ल्ड गेम्स का आयोजन करने जा रहा है.


ब्राजील में पीपुल्स र्वल्ड गेम्स (फाइल फोटो)

इस आयोजन में 22 देशों के चार हजार एथलीट हिस्सा लेंगे.
       
समर ओलंपिक से एक वर्ष पहले होने जा रहे इन खेलों का पहला संस्करण 18 से 27 सितंबर तक टोकांटिंस के पाल्मास में शुरू होगा. ब्राजील के खेल मंत्री जार्ज
हिल्टन ने इन खेलों की मेजबानी पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट ब्राजील के लोगों के लिये बहुत आवश्यक है.
       
उन्होंने कहा यह समय अनुभव और जानकारी को साझा करने का है और इसके जरिये इन खेलों का प्रचार करने में भी मदद मिलेगी. इन खेलों में 22 देशों से
4000 एथलीट हिस्सा लेंगे.’ इन खेलों की थीम ‘वी आल आर इंडिजिनियस’ रखी गई है.
       
ब्राजील में 305 विभिन्न देशों से 274 अलग अलग भाषाओं में बात करने वाले करीब नौ लाख मूल निवासी रहते हैं और वर्ष 1996 से ही अपने अपने मूल खेलों
का आयोजन करते हैं. ऐसे में ब्राजील ने इन खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर प्रचार करने का निर्णय किया है. ब्राजीली निवासी संयुक्त राष्ट्र संघ में 'यूनाईटेड

नेशंस परमानेंट फोरम आन इंडिजिनियस इशू' प्रतिनिध मंडल के सामने भी इन खेलों का प्रदर्शन करेंगे.
        
खेल मंत्री ने बताया कि इन खेलों में रोकड़ा और शिकुनहाइती जैसे अनोखे तरह के खेल होंगे जिन्हें दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा. यह खेल विभिन्न देशों
की कला और संस्कृति को जानने का अवसर प्रदान करेंगे.
        
वर्ष 2019 में होने वाले इंडिजिनियस खेलों की मेजबानी की रेस में पेरू, मेक्सिको, फिलिपींस और अमेरिका ने अभी से अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment