बहरीन के अभ्यास सत्र में सबसे तेज रहे रोसबर्ग

Last Updated 18 Apr 2015 05:36:30 PM IST

जर्मनी के फार्मूला वन ड्राइवर निको रोसबर्ग ने बहरीन ग्रां प्री के अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकालते हुये ब्रिटेन के लुईस हेमिल्टन को पीछे छोड़ दिया.


जर्मनी के फार्मूला वन ड्राइवर निको रोसबर्ग

दो बार के फार्मूला वन विश्व चैंपियन हेमिल्टन के हाथों इस सा में तीन मुकाबले हार चुके रोसबर्ग ने एक मिनट 34.647 सेकंड का सबसे तेज लैप समय निकाला.

हेमिल्टन ने अभ्यास सत्र में कुछ गलतियां की और उन्हें 0.115 सेकंड से पीछे रहने के कारण दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा.

अभ्यास सत्र के बाद रोसबर्ग ने कहा आज का दिन अच्छा रहा. हमने यह सीखा कि लंचटाइम में ड्राइव करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि रेस तो शाम में बिल्कुल ही अलग परिस्थिति में होती है और इस वजह से हम कुछ नहीं सीख पाते हैं. शाम में हमने सीखा कि फेरारी की तेज गति के साथ कुछ तेज मोड़ हमारे लिए घातक साबित हो सकते है.’’

अभ्यास में फिनलैंड के किमी रैकोनेन एक मिनट 37.827 सेकंड के समय के साथ तीसरे और जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल चौथे स्थान पर रहे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment