सरदार और सिंधू पद्मश्री से सम्मानित

Last Updated 30 Mar 2015 07:57:16 PM IST

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह और बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधू सहित पांच खिलाड़ियों को सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.


भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह और बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधू (file photo)

सरदार और सिंधू के अलावा महिला क्रिकेटर मिताली राज, महिला हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम और महिला पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव बत्रा ने सरदार और सबा अंजुम को यह सम्मान मिलने पर बधाई देते हुये कहा, यह हमारे लिये बड़े गौरव की बात है. सरदार की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले वर्ष एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये क्वालिफाई कर लिया था. सबा भी हमारी बेहतरीन फॉर्वड खिलाड़ी रही हैं.’’

कप्तान सरदार ने कहा, यह मेरे लिये बड़े सम्मान की बात है और मैं इस सम्मान का श्रेय कोचों को देना चाहता हूं जिनके मार्गदर्शन की बदौलत मैं यहां तक पहुंच सका.’’ सबा ने भी कहा, ‘‘राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान मिलने से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. मैं इसके लिये अपने कोचों, टीम साथियों और अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment