ब्राजील ने पिछड़ने के बाद फ्रांस को हराया

Last Updated 27 Mar 2015 11:46:50 AM IST

कप्तान नेमार के शानदार गोल की मदद से ब्राजील ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यहां मैत्री फुटबाल मैच में फ्रांस को 3-1 से हराया.


ब्राजील vs फ्रांस (फाइल फोटो)

गुरूवार को हुए इस मुकाबले में रीयाल मैड्रिड के डिफेंडर राफेल वराने ने फ्रांस को बढ़त दिलाई लेकिन आस्कर ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया.
    
बार्सीलोना के फार्वड नेमार ने इसके बाद विलियन के पास पर शानदार गोल दागते हुए 57वें मिनट में ब्राजील को 2-1 आगे किया जबकि लुईस गुस्तावो ने हेडर से गोल दागते हुए मेहमान टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.
    
कोच के रूप में डुंगा की वापसी के बाद ब्राजील की मैत्री मैचों में यह लगातार सातवीं जीत है.
    
डुंगा के लिए भी यह जीत काफी संतोषजनक रही क्योंकि फ्रांस ने 1998 में उनकी अगुआई वाली ब्राजील की टीम को ही 3-0 से हराकर विश्व कप जीता था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment