सायना और श्रीकांत दूसरे दौर में, समीर ने किया सबसे बड़ा उलटफेर

Last Updated 25 Mar 2015 11:01:17 PM IST

टाप सीड सायना नेहवाल और दूसरी वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने जबरदस्त शुरूआत करते हुए योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया.


सायना नेहवाल दूसरे दौर में पहुंची.

वहीं क्वालिफायर समीर वर्मा ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुये पांचवीं सीड डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन वितिनगुस को हराकर बाहर कर दिया.

विश्व की नंबर दो खिलाड़ी और आल इंग्लैंड की उपविजेता सायना ने बुधवार को सीरीफोर्ट स्पोटर्स कामपलैक्स में पहले दौर में हमवतन क्वालिफायर खिलाड़ी रिया मुखर्जी को 29 मिनट में 21-5  21-13 से धो दिया जबकि स्विस ओपन के विजेता श्रीकांत थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक को 34 मिनट में 21-17  21-16 से हरा दिया.          

क्वालिफाइंग दौर से मुख्य ड्रा में पहुंचे समीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुये डेनमार्क के क्रिस्टियन को 33 मिनट में 21-15  21-17 से लुढ़का दिया. राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता परूपल्ली कश्यप ने संघषर्पूर्ण मुकाबले में ताइपे के सू जेन हाओ को एक घंटे 15 मिनट में 16-21  21-19  21-18 से हराया.
      
\"\"एक अन्य क्वालिफायर आरएमवी गुरूसाईदत्त ने कोरिया के ली डोंग कियून को एक घंटे 12 मिनट के संघर्ष में 21-14,  17-21,  23-21 से हराया. पुरूष वर्ग में एच एस प्रणय ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली लेकिन आनंद पवार,  अजय जयराम और बी साई प्रणीत को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. प्रणय ने इजरायल के मिशा जिलबेरमैन को 36 मिनट में 22-20,  21-8 से हराया.

इंडिया ओपन में पहली बार खेलने उतरे पांच बार के विश्व और दो बार के ओलंपिक चैंपियन तथा तीसरी सीड चीन के लिन डैन ने ताइपे के जू वेई वांग को 32 मिनट में 21-15 21-16 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की. पुरूषों में टाप सीड डेनमार्क के जान ओ जोग्रेनसन तथा विश्व और आल इंग्लैंड चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन भी दूसरे दौर में पहुंच गये है.

जोग्रेनसन ने जापान के शो ससाकी को 43 मिनट में 21-18 21-13 से और दूसरी सीड मारिन ने भारत की नेहा पंडित को 21 मिनट में 21-7  21-8 से धो दिया. महिलाओं में तीसरी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन और पांचवीं सीड जापान की मिनात्सु मिनानी भी दूसरे दौर में पहुंच गये है. इंतानोन ने भारत की शैली राणे को 21-9  21-11 से और मितानी ने क्वालिफायर कुहू गर्ग को 21-7  21-7 से हराया.

\"\"सायना का दूसरे दौर में हमवतन रूत्विका शिवानी के साथ मुकाबला होगा जबकि प्रणय की भिडंत टाप सीड जोग्रेनसन से होगी. पहला राउंड जीत चुके दो क्वालिफायर गुरूसाईदत्त और समीर वर्मा दूसरे दौर में आमने सामने होंगे जिससे एक क्वालिफायर का क्वार्टरफाइनल में पहुंचना सुनिश्चित है. कश्यप का दूसरे दौर में चीन के जुई सोंग से मुकाबला होगा.

महिला वर्ग में पी सी तुलसी, तन्वी लाड और श्रुति मुंदादा पहले दौर में हारकर बाहर हो गई है. महिला एकल में रूत्विका शिवानी क्वालिफायर रूचा निकम को 21-7 21-6 से और रिया पिल्लै एकता कालिया को 23-21 21-15 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई है. रिया पिल्लै का दूसरे दौर में जापान की युई हाशिमोतो से मुकाबला होगा.

मिश्रित युगल में मनु  और के मनीषा, गौरव वेंकट और जूही देवांगन, रजत राठौर और पारसा नकवी, हेमा नागों और पूर्वीषा राम, वरूण शर्मा और रचिता सहदेव, अक्षय देवालकर और प्रदन्या गादरे, तरूण कोना और एन सिक्की रेड्डी, अरूण विष्णु और अर्पणा बालन, प्रणव चोपड़ा और अश्विनी पोनप्पा, रिषभ सहदेव और मोहिता सहदेव तथा कमलदीप सिंह और स्मृति नागरकोटी पहले दौर में ही निपट गये.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment