ओबामा के 'राष्ट्रीय आइकन' कहने से मिल्खा सिंह गदगद

Last Updated 27 Jan 2015 06:12:28 PM IST

मिल्खा सिंह ने कहा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का उनके नाम का जिक्र \'राष्ट्रीय आइकन\' के रूप में करना काफी संतोषजनक है क्योंकि यह उनके जैसे प्रेरणादायी व्यक्ति ने कहा है.


भारत के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह (फाइल फोटो)

भारत के दौरे के तीसरे और अंतिम दिन सिरी फोर्ट आडिटोरियम में टाउन हाल में लोगों को संबोधित करते हुए ओबामा ने मिल्खा और महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम के अलावा कुछ अन्य भारतीयों का जिक्र उपलब्ध्यिां हासिल करने वालों के रूप में किया और कहा कि हिम्मत और मानवतावादी मूल्य दोनों देशों को एकजुट करते हैं.

मिल्खा ने कहा, ‘‘जो लोग देश के भले के लिए जीते हैं और जो देश को गौरवांवित करते हैं वे हमेशा लोगों के दिलों में रहते हैं.\'\'

मिल्खा ने चंडीगढ़ में अपने घर से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने मेरे नाम का जिक्र मैरीकोम और शाहरूख खान के साथ किया. यह सुखद आश्चर्य है कि उन्हें मेरा नाम याद है और उन्होंने मेरे नाम का जिक्र राष्ट्रीय आइकन में से एक के रूप में किया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद.\'\'

रोम ओलंपिक 1960 में बेहद मामूली अंतर से 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक से चूकने वाले मिल्खा ने कहा, ‘‘यह और भी सुखद है कि यह उनके जैसे प्रेरणादायी व्यक्ति ने कहा है. उनके दादा रसोइये थे और उनका परिवार अभावों से गुजरा है जिसके बाद वह इतने ऊंचे पद पर पहुंचे. निश्चित तौर पर मैं इसे हमेशा सहेजकर रखूंगा.\'\'

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा ने ओबामा को राष्ट्रपति रहते दूसरी बार भारत लाने की ‘उपलब्धि\' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी.
     
मिल्खा ने कहा, ‘‘यह हमारे प्रधानमंत्री की उपलब्धि है कि ओबामा दूसरी बार भारत आए और गणतंत्र दिवस परेड का भी हिस्सा बने.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment