अंकिता ने पहला 25 हजार इनामी आईटीएफ खिताब जीता

Last Updated 27 Dec 2014 04:12:35 PM IST

भारत की अंकिता रैना ने अपना पहला 25 हजार डालर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब जीता.


अंकिता ने आईटीएफ खिताब जीता (फाइल फोटो)

अंकिता ने डब्ल्यूटीए सर्किट पर अपनी अच्छी प्रगति जारी रखते हुए शनिवार को पुणे में ब्रिटिश किशोरी कैटी डुने को सीधे सेटों में हराकर आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब पर कब्जा जमाया.

अहमदाबाद में जन्मीं 21 वर्षीय खिलाड़ी ने एकतरफा फाइनल में 19 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी को 6-2, 6-2 से पराजित किया.

यह भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी का 25 हजार डालर इनामी टूर्नामेंट में यह पहला खिताब है और वह पिछले 14 वर्षों में इसे हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है.

पिछले साल तीन दस हजार डालर इनामी टूर्नामेंट जीतने वाली चौथी वरीयता प्राप्त अंकिता ने कहा, \'\'मैं पुणे में जीत दर्ज करके और पिछले 14 साल में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनकर खुश हूं. इससे साबित होता है कि भारतीय खिलाड़ी इसे जीत सकती हैं.\'\'

राधिका तुलपुले ने इस टूर्नामेंट के शुरूआती वर्ष में खिताब जीता था. उन्होंने तब फाइनल में हमवतन अर्चना वेंकटरमण को हराया था.

अंकिता को इस जीत से 50 डब्ल्यूटीए अंक और 3919 डालर (लगभग दो लाख 45 हजार रूपये) की पुरस्कार राशि मिली.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment