भारतीय गोल्फ 2014: लाहिड़ी और राशिद चमके, अनुभवी खिलाड़ियों ने किया निराश

Last Updated 20 Dec 2014 02:41:02 PM IST

यूरोपीय और पीजीए टूर पर भारतीय गोल्फर सफलता से महरूम रहे लेकिन मिलकर चार खिताब जीतने वाले राशिद खान और अनिर्बान लाहिड़ी जैसे उभरते हुए युवाओं की मौजूदगी में भारत ने एशियाई टूर में अच्छा प्रदर्शन किया.


अनिर्बान लाहिड़ी

भारत के अनुभवी खिलाड़ियों ने हालांकि निराश किया जिससे भारतीय गोल्फ के लिए वर्ष 2014 मिश्रित सफलता वाला रहा.

इस साल जीव मिल्खा सिंह और अर्जुन अटवाल जैसे सीनियर खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन राशिद और लाहिड़ी ने एशियाई टूर में बड़े कदम बढ़ाए.

लाहिड़ी ने यूरोपीय टूर क्यू स्कूल अंतिम चरण में शीर्ष 25 में जगह के साथ अपने करियर में पहली बार यूरोपीय टूर कार्ड हासिल करके साल का शानदार अंत किया.

उन्होंने इसके अलावा सीआईएमबी नियागा इंडोनेशिया मास्टर्स और वेनेशियन मकाऊ ओपन का खिताब जीता. वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं.

लाहिड़ी विश्व रैंकिंग में 64वें जबकि एशियाई टूर आर्डर आफ मेरिट में दूसरे स्थान पर हैं.

राशिद ने दूसरी तरफ एशियाई टूर पर अपने पदार्पण वर्ष में दमदार प्रदर्शन किया. दिल्ली गोल्फ क्लब में कैडी रहे राशिद ने दिल्ली में सेल एसबीआई ओपन का खिताब जीतने के बाद थाईलैंड में चियांगमाई गोल्फ क्लासिक का खिताब भी जीता.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment