टेनिस में जल्द खत्म होगी नडाल.नोवाक.फेडरर की बादशाहत!

Last Updated 18 Dec 2014 06:03:18 PM IST

विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल के कोच टोनी नडाल ने कहा है कि जिस तरह से टेनिस की दुनिया में पिछले कुछ समय में युवा खिलाड़ी सामने आये हैं.


नडाल-नोवाक (फाइल फोटो)

उससे साफ है कि नडाल-नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर की बादशाहत जल्द ही खत्म हो जाये.

नडाल के रिश्तेदार और उनके कोच टोनी ने कहा यह बड़ी बात है कि एक दशक से फेडरर जैसे खिलाड़ी का टेनिस में दबदबा बना हुआ है.

लेकिन मुझे यकीन है कि जिस तरह से वर्ष में कम से कम दो नये ग्रैंड स्लेम विजेता दिख रहे हैं उससे जल्द ही इन बड़े खिलाड़ियों की बादशाहत खत्म हो जाये.

नडाल. सर्बिया के नोवाक और 17 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के फेडरर पिछले लंबे समय से शीर्ष रैंक खिलाड़ी हैं और नंबर एक की रैंकिग इन तीनों के बीच घूमती रहती है. टोनी ने कहा कि उन्हें लगता है कि मिलोस राओनिक. केई निशिकोरी और ग्रिगोर दिमित्रोव जैसे खिलाड़ी ग्रै4ड स्लेम  जीतने के काबिल हैं.

वर्ष 2014 में स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने आस्ट्रेलियन ओपन जीतकर सभी को चौंका दिया जबकि मारिन सिलिच ने यूएस ओपन अपने नाम किया. वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका था जब शीर्ष चार में से किसी अन्य खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लेम अपने नाम किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment