सिंधू और प्रणय मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में

Last Updated 29 Nov 2014 05:31:20 AM IST

दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधू और तीसरी सीड एचएस प्रणय ने मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


पीवी सिंधू सेमीफाइनल में (फाइल फोटो)

सिंधू ने पांचवी सीड चीन की हान ली को एक घंटे तीन मिनट में 21-17, 19-21, 21-16 से हराया जबकि प्रणय ने 13वीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के सोनी द्वी कुनकोरो को 42 मिनट में 21-19, 21-17 से हराया.

सिंधू ने पिछले मुकाबले में इंडोनेशिया की लिंडावेनी फेनेत्री को एक घंटे पांच मिनट में हराया था जबकि क्वार्टरफाइल में उन्हें चीन की हान ली को हराने में एक घंटे तीन मिनट तक जूझना पड़ा. विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सेमीफाइनल में 23वें नंबर की थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूंगपान के साथ मुकाबला होगा जिनके खिलाफ उनका 4-0 का कॅरियर रिकार्ड है.

सिंधू ने बुसानन को इस वर्ष दो बार हांगकांग ओपन और एशिया चैंपियनशिप में हराया था. थाई खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड कनाडा की मिशेल ली को 37 मिनट में 21-11, 21-14 से हराया.

अपने कॅरियर में पहली बार हान ली के खिलाफ खेल रही सिंधू ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-17 से जीत लिया. दूसरे गेम में सिंधू एक समय 15-11 से आगे थी लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 19-18 की बढ़त बनाने के बाद यह गेम 21-19 से जीत लिया.

निर्णायक गेम में हान ने 6-3 से बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने लगातार चार अंक लेकर 7-6 से बढ़त बनाई. सिंधू ने फिर लगातार पांच अंक लेकर 14-8 से बढ़त बना ली. हान ने संघर्ष करते हुए स्कोर को एक समय 16-17 कर दिया. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने फिर लगातार चार अंक लेकर 21-16 से गेम और मैच समाप्त कर दिया.

प्रणय ने पहला गेम 6-11 और 17-19 से पिछड़ने के बाद जीता. उन्होंने लगातार चार अंक लेकर यह गेम 21-19 से निपटाया. दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ लेकिन प्रणय ने फिर लगातार सात अंक लेकर मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया. उन्होंने यह गेम 21-17 पर समाप्त किया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment