संसद ने सानिया मिर्जा और साइना समेत इंचियोन पदक विजेताओं को दी बधाई

Last Updated 25 Nov 2014 09:00:27 PM IST

संसद ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में संपन्न 17वें एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी.


सानिया मिर्जा और साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

इनके अलावा डब्ल्यूटीए महिला युगल टेनिस खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा और चाइना ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज का महिला खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल को बधाई दी.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में संपन्न 17वें एशियाई खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने इन खेलों में 11 स्वर्ण, 10 रजत और 36 कांस्य पदक जीते.

महाजन और अंसारी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के कौशल ने देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने खिलाड़ियों को पूरे सदन की ओर से बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनकी यह उपलब्धि लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगी.

संसद ने साथ ही सिंगापुर में डब्ल्यूटीए महिला युगल टेनिस खिताब जीतने के लिए सानिया मिर्जा को और चाइना ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज का महिला खिताब जीतने पर साइना नेहवाल तथा पुरूष एकल खिताब जीतने पर के श्रीकांत को बधाई दी.

संसद ने चिंग माई गोल्फ क्लासिक प्रतियोगिता का खिताब जीतने के लिए राशिद खान को भी बधाई दी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment