हाफ मैराथन में दौड़ी दिल्ली,भारत का रहा दबदबा

Last Updated 23 Nov 2014 09:08:17 AM IST

दिल्ली में एयरटेल हाफ मैराथन का आयोजन किया गया.


हाफ मैराथन

दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय धावकों ने लहराया जीत का परचम.भातीय धावकों में से सुरेश कुमार और प्रीजा श्रीधरन ने जीत हासिल की.

सुरेश ने 21.1 किलोमीटर की दौड एक घंटे 4 मिनट और 38 सेंकेड में जबकि केरल की प्रीजा ने अपनी दौड एक घंटे 19 मिनट में पूरी की.

इससे पूर्व महिला और पुरूष वर्ग में इथियोपिया के धावक गाये एडोला और महिला वर्ग में केन्या की फ्लोरेंस किप्लागाट विजयी रहे.

एडोला ने 21.1 किलोमीटर की दौड़ 59 मिनट 6 सेंकेड में पूरी कर नया रिकार्ड बनाया जबकि मौजूदा चैंपियन केन्या का ज्यौफरी कामवरोव दूसरे स्थान पर रहा.

महिला वर्ग में फ्लोरेंस एक घंटा 10 मिनट और 4 सेंकेड में अपनी दौड़ पूरी कर पहले नंबर पर रहीं जबकि मौजूदा चैंपियन ग्लैडी चेरोनोव को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन दौड़ को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

दो लाख 62 हजार 167 डालर इनामी राशि की दिल्ली हाफ मैराथन दुनिया की सबसे अधिक इनामी राशि वाली और प्रतिष्ठित हाफ मैराथन में से एक है.

इस साल सबसे तेज समय निकालने वाले के लिए 9000 डॉलर का जैकपाट भी पुरस्कार में रखा गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment