श्रीकांत हांगकांग ओपन सुपर सीरीज से बाहर, भारत की चुनौती समाप्त

Last Updated 22 Nov 2014 05:17:07 PM IST

युवा बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के पुरूष एकल के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गये.




श्रीकांत हांगकांग ओपन सुपर सीरीज से बाहर (फाइल फोटो)

श्रीकांत को पहली वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. उनकी इस हार के साथ टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गयी.

श्रीकांत को 3,50,000 डॉलर इनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में पहली वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा. उनकी इस हार के साथ टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गयी.

चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पुरूष बैडमिंटन रैकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह पाने वाले श्रीकांत को कोवलोन में एक घंटे से ज्यादा देर चले मुकाबले में विश्व चैंपियन चेन ने 17-21 21-19 6-21 से हराया.

श्रीकांत इससे पहले अगस्त में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में चेन के हाथों हारे थे लेकिन शनिवार को भारतीय खिलाड़ी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. पहला गेम हारने के बाद श्रीकांत ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की और 21-19 से दूसरा गेम अपने नाम किया.

हालांकि अगले गेम में चेन ने उन्हें आसानी से 6-21 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment