मुक्केबाज मनोज को 26 नवंबर को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

Last Updated 21 Nov 2014 11:01:00 PM IST

अर्जुन पुरस्कार से वंचित किये जाने के कारण कानून का सहारा लेने वाले मुक्केबाज मनोज कुमार को अब 26 नवंबर को खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल यह प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे.


मनोज को 26 नवंबर को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार (फाइल फोटो)

राष्ट्रमंडल खेल 2010 के स्वर्ण पदक विजेत मनोज ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें खेल मंत्रालय ने पुरस्कार ग्रहण करने के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, \'\'मुझे खेल मंत्रालय से मेल मिला है कि खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल 26 नवंबर को पांच बजे मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले समारोह में मुझे अर्जुन पुरस्कार प्रदान करेंगे.\'\'

मनोज ने कहा, \'\'चयन समिति ने मेरे साथ अन्याय किया था और मैंने लड़कर यह पुरस्कार हासिल किया है.\'\'

कपिल देव की अगुवाई वाली चयन समिति ने इससे पहले मनोज को अर्जुन पुरस्कार के लिये नहीं चुना था. उनके बजाय मुक्केबाज जय भगवान के नाम की सिफारिश की इस पुरस्कार के लिये की गयी थी.

मनोज ने बाद में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और इसके बाद मंत्रालय ने पुरस्कार के लिये उनका नामांकन स्वीकार कर लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment