क्वॉर्टरफाइनल में हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हुई सायना

Last Updated 25 Oct 2014 03:20:02 PM IST

भारत की सायना नेहवाल फ्रेंच ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के रोमांचक क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शिजियान वांग के हाथों शिकस्त के साथ सुपर सीरीज से बाहर हो गई.




सायना नेहवाल (फाइल फोटो)

पांचवीं वरीय सायना ने चीन की विरोधी को कड़ी चुनौती दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक घंटे और 10 मिनट में 19-21, 21-19, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

पहला गेम गंवाने के बाद दुनिया की छठे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अगला गेम जीत लिया लेकिन वह तीसरे और निर्णायक गेम में अपने से बेहतर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबाव का सामना करने में नाकाम रही.

सायना ने मैच की अच्छी शुरूआत की. उन्होंने 10-6 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 14-8 तक पहुंचाया. हालांकि 17-13 के स्कोर पर भारतीय खिलाड़ी ने विरोधी को वापसी का मौका दिया. वांग ने लगतार छह अंक जीतकर पहले 17-17 से बराबरी हासिल की और फिर 19-17 की बढ़त बना ली.

सायना ने इसके बाद स्कोर 19-20 किया लेकिन चीन की खिलाड़ी ने पहला गेम 21-19 से जीत लिया.

दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली. ब्रेक के समय सायना 11-10 से आगे चल रही थी. सायना इसके बाद जब 14-13 से आगे थी तब उन्होंने कुछ गलतियां की जिससे चीन की खिलाड़ी ने 18-15 की बढ़त बना ली.

सायना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को थकाने की रणनीति अपनाई जो कारगर रही. भारतीय खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक के साथ 20-18 की बढ़त बनाई और फिर 21-19 से गेम जीतकर मुकाबले को तीसरे और निर्णायक गेम में खींच दिया.

तीसरे गेम में सायना ने शानदार शुरूआत की जबकि वांग बिलकुल भी लय में नहीं दिखी. सायना ने 6-1 की बढ़त बनाई और फिर स्कोर 10-5 तक पहुंचाया.

उन्होंने इसके बाद स्कोर 15-10 किया.

सायना की जीत इस समय तय लग रही थी लेकिन चीन की खिलाड़ी ने सबको चौंकाते हुए अगले 11 अंक जीतकर गेम और मैच अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment