नडाल अब 2014 में और नहीं खेलेंगे, तीन नवंबर को कराएंगे सर्जरी

Last Updated 25 Oct 2014 03:01:55 PM IST

रफेल नडाल ने शुक्रवार को स्विस इंडोर टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में किशोर बोर्ना कोरिच के हाथों 2-6, 6-7 से शिकस्त के बाद सत्र में आगे नहीं खेलेंगे.


रफेल नडाल (फाइल फोटो)

उन्होंने अपेंडिक्स की सर्जरी कराने का फैसला किया है.

नौ बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन और 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने पुष्टि की कि उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन तीन नवंबर को होगा.

स्पेन के 28 वर्षीय नडाल ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए अगले हफ्ते होने वाले पेरिस मास्टर्स या नौ नवंबर से लंदन में शुरू हो रहे आठ खिलाड़ियों के विश्व टूर फाइनल्स में खेलने का कोई मतलब नहीं है.

नडाल ने कहा, ‘‘यह सत्र को अलविदा कहने का समय है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये यह कहने का दिन है कि इस साल पहले छह महीने काफी अच्छे रहे. लेकिन इसके बाद पीठ और कलाई में परेशानी के कारण मुश्किल रहा. और अब अपेंडिक्स. मैं पेरिस या लंदन में नहीं खेलने वाला. मैं फिलहाल कड़ी चुनौती पेश नहीं कर पा रहा.’’

नडाल ने कहा, ‘‘मुझे सर्जरी की जरूरत है. इसके बाद मुझे उबरने के लिए पांच हफ्ते की जरूरत होगी.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment