भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 21 सदस्यीय हॉकी टीम की घोषणा की

Last Updated 24 Oct 2014 09:37:19 PM IST

सरदार सिंह चार से नौ नवंबर तक पर्थ में भारत के चार टेस्ट मैच के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 सदस्यीय पुरूष हॉकी टीम की अगुआई करेंगे.


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हॉकी टीम की घोषणा (फाइल फोटो)

भारत ने इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद छह से 14 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच चैम्पियन्स ट्राफी 2014 की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का आयोजन किया गया है.

भारतीय टीम 29 अक्तूबर को पर्थ के लिए रवाना होगी. चार टेस्ट के अलावा भारत पर्थ हॉकी स्टेडियम में एक नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलेगा.
     
यहां मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय स्टेडियम में हाल में हुए चयन ट्रायल के आधार पर हॉकी इंडिया के चयन बीपी गोविंदा, हरभजन सिंह और अर्जुन हलप्पा ने मुख्य कोच टैरी वाल्श, कोच ज्यूड फेलिक्स और फिजियोथेरेपिस्ट जिंस थामस मैथ्यू के साथ मिलकर टीम का चयन किया गया.

गोलकीपर पीआर श्रीजेश को दौरे के लिए उप कप्तान बनाया गया है. हरजोत सिंह टीम के दूसरे गोलकीपर होंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट चार नवंबर को खेला जाएगा जबकि बाकी मैच पांच, आठ और नौ नवंबर को होंगे.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बयान में कहा, \'\'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना रोमांचक मुकाबला होगा और मुझे यकीन है कि दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी और एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगी.\'\'

टीम इस प्रकार है:
 गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, हरजोत सिंह
 डिफेंडर: गुरबाज सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, हरबीर सिंह संधू.
 मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, एसके उथप्पा, सरदार सिंह, धर्मवीर सिंह, दानिश मुज्तबा, सतबीर सिंह.
फारर्वड: निकिन थिमैया, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment