प्रतिबंध खत्म, रियाल मैड्रिड के खिलाफ प्रतिस्पर्धी मैच से वापसी करेंगे सुआरेज

Last Updated 24 Oct 2014 09:18:20 AM IST

उरूग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज 122 दिन के प्रतिबंध के बाद अब फिर से प्रतिस्पर्धी मैच में खेलने को तैयार हैं.


लुईस सुआरेज (फाइल फोटो)

यह बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच शनिवार को सैंटियागो बर्नाब्यू में होने वाला मैच होगा जो विश्व फुटबाल के बड़े मुकाबलों में से एक होगा.

सुआरेज ने जून में फीफा विश्व कप मैच के दौरान इटली के जार्जियो चिलिनी के कंधे पर दांत से काटा था, जिसके बाद उन पर यह प्रतिबंध लगा था.

पूरी दुनिया के कमेंटेटरों ने सुआरेज की काफी आलोचना की थी और यह दांत से काटने की घटना उसका तीसरा अपराध था जिससे फीफा ने उन पर चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया था.

बार्सिलोना की टीम स्टार और फार्म में चल रहे फार्वड खिलाड़ियों के साथ है, जिसमें चार बार का ‘वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर’ लियोनल मेस्सी और ब्राजीली कप्तान नेमार शामिल हैं. सुआरेज इनके साथ मिलकर रियाल मैड्रिड को हराने की कोशिश करेंगे.

सुआरेज ने हाल में स्वीकार किया था कि उन्हें डर था कि इस प्रतिबंध का असर उनके लिवरपूल छोड़कर बार्सिलोना क्लब से जुड़ने का स्वप्निल कदम पर पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं डरा हुआ था कि वे इस घटना के फलस्वरूप इस करार को खत्म कर देंगे. मैं जानता था कि ऐसा हो सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और क्लब ने मुझ पर भरोसा रखा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment