सिमोना हालेप की सेरेना पर जोरदार जीत

Last Updated 23 Oct 2014 06:38:36 AM IST

सिमोना हालेप ने बुधवार को सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स में 18 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स को 6-0, 6-2 से हरा दिया.


सेरेना विलियम्स को हराने के बाद दोनो हाथ उठाए हुए सिमोना हालेप.

सेरेना कॅरियर की यह सबसे बड़ी हारों में से एक है. इससे पहले ऐसी हार उन्हें डब्ल्यूटीए टूर के ग्रैंड स्लैम मैच में मिली थी, जब वह दो ही गेम जीत सकीं थीं. पर उस समय वह मात्र 16 साल की थीं.

सेरेना ने बाद में कहा, \'मैं जिस तरह खेली, उससे हताश हूं.\' इससे पहले आठवीं वरीय डेनमार्क की केरोलिन वोज्नियाकी ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में दूसरी वरीय रूस की मारिया शारापोवा को व्हाइट ग्रुप के मैच में 7-6, 6-7, 6-2 से हरा दिया.

साल के अंत में होने वाली इस चैंपियनशिप में सेरेना की इस हार से 16 मैचों से चला आ रहा विजयक्रम थम गया है. इसमें पिछली दो बार की वह चैंपियन हैं. वह सिमोन से पहला सेट 0-6 से हारीं और इस अंतर से सेट वह 2008 में इसी चैंपियनशिप में बड़ी बहन वीनस से हारीं थीं.

सेरेना ने कहा, \'मेरा फोरहैंड कारगर नहीं रहा. इसका मतलब है कि मैं जल्दी छुट्टियों पर चली जाऊंगी. मेरी सर्विस अंडर-10 के खिलाड़ियों जैसी थी.\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment