पुरूषों की 800 मीटर दौड़ में तीनों पदकधारी अयोग्य करार

Last Updated 01 Oct 2014 11:00:23 PM IST

एशियाई खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में बुधवार को नया विवाद पैदा हो गया जब पुरूषों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण, रजत और कांस्य जीतने वाले एथलीटों को अयोग्य करार दिया गया.


पुरूषों की 800 मीटर दौड़ में तीनों पदकधारी अयोग्य करार (फाइल फोटो)

सउदी अरब के अब्दुल अजीज मोहम्मद, कतर के मुसाब बाला और बहरीन के अब्राहम के रोटिच ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य जीता था लेकिन यह परिणाम रद्द कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही बहरीन की रूथ जेबेट से स्टीपलचेज का स्वर्ण छीन लिया गया था लेकिन अगले दिन उसे बहाल कर दिया गया.

इंचियोन एशियाड की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया कि मोहम्मद को बाधा पहुंचाने के लिये अयोग्य करार दिया गया जबकि बाला और रोटिच को लेन के नियमों के उल्लंघन के कारण दंड भुगतना पड़ा.

इस फैसले के मायने हैं कि इराक के अदनान ताएस अकार को स्वर्ण, चीन के तेंग हेनिंग को रजत और कतर के जमान काराइन को कांस्य पदक मिलेगा.

सउदी अरब के एक अधिकारी ने बताया कि वे इसके खिलाफ अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद गलती से लड़खड़ा गया था. कतर के एक अधिकारी ने कहा कि उनका दल भी विरोध दर्ज करा चुका है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment