भारतीय महिलाओं ने सेलिंग में कांसा जीता

Last Updated 30 Sep 2014 10:36:06 PM IST

भारतीय युवा जोड़ी ने एशियाई खेलों की महिला सेलिंग स्पर्धा में मंगलवार को इंचियोन में पहला पदक हासिल कर इतिहास रच दिया.


वर्षा गौतम और ऐश्वर्या नेदुनचेझियान (फाइल फोटो)

वर्षा गौतम और ऐश्वर्या नेदुनचेझियान ने 29यर महिलाओं की टू पर्सन डिंगी सेलिंग स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.

16 वर्षीय वर्षा और 18 वर्षीय ऐश्वर्या ने 11वीं रेस जीत ली और फाइनल रेस में 25.0 नेट पेनल्टी प्वाइंट से दूसरे स्थान पर रहीं. ये दोनों रजत पदक विजेता सिंगापुर की रूई जि प्रिसिलिया लू और रूई कि सेसिलिया लोऊ से चार प्वाइंट पीछे रहीं.

स्वर्ण पदक थाईलैंड की एन पूनपट और एन वाईवाई (19.0 नेट पेनल्टी प्वाइंट) के नाम रहा.

भारतीय टीम मैनेजर कमांडर केडी सिंह इन दोनों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, ‘‘वर्षा महज 16 साल की है. यह एशियाड में महिला सेलिंग में भारत का पहला पदक है. मैं उनके लिये बहुत खुश हूं. शुरू में हवा अच्छी नहीं थी और रेस स्थगित हो गयी थी, लेकिन बाद में सेलिंग के लिये हालात अच्छे हो गये.’’
    
नेत्रा कुमारन महिलाओं की वन पर्सन डिंगी में लेजर रेडियल क्लास में आठ सेलर्स में सातवें स्थान पर रहीं. रम्या सरवनन भी आप्टिमिस्ट क्लास में इसी सातवें स्थान पर रहीं. आप्टिमिस्ट पुरूष वन पर्सन डिंगी में 12 वर्षीय चित्रेश तथा 63 अंक से छठे स्थान पर रहे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment