एशियाड में योगेश्वर का सेमीफाइनल मुकाबला सर्वश्रेष्ठ: सुशील

Last Updated 30 Sep 2014 03:37:27 PM IST

दो बार के ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार अपने मित्र योगेश्वर दत्त के एशियाई खेलों में कुश्ती में 28 साल बाद भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के तरीके से काफी खुश हैं.


दो बार के ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार

सुशील ने सीआरपीएफ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘योगेश ने जिस तरीके से चीनी पहलवान कटाई येरलानबिएके के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीता वह शानदार था. मैंने उसकी पहलवानी की यह शायद सर्वश्रेष्ठ मुकाबला देखा है, उसने अविश्वसनीय तरीके से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. उसके प्रदर्शन ने हमारे पहलवानों का मनोबल बढ़ा दिया.’’

मौजूदा एशियाई खेलों में पहलवानों के ओवरआल प्रदर्शन के बारे में भारत के महान ओलंपियन ने कहा, ‘‘हमने ग्वांग्झू में तीन पदक जीते थे. इस बार अब तक पदकों की संख्या पांच तक पहुंच गयी है. निश्चित रूप से इसमें सुधार हो रहा है और मुझसे ज्यादा कोई और खुश नहीं होगा.’’

सुशील ने कहा, ‘‘बजरंग (रजत) बहुत प्रतिभाशाली युवा है और वह बेहतर ही होगा. मैं नरसिंह (कांस्य) के लिये भी बहुत खुश हूं. थोड़ी निराशा भी हुई क्योंकि हमें अमित से स्वर्ण की उम्मीद की थी, लेकिन यह खेल ही ऐसा है और ऐसा हो सकता है. अमित निश्चित रूप से इन एशियाई खेलों के बाद मजबूती से वापसी करेगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि ग्रीको रोमन में भी हमें कुछ पदक मिलेंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment