भारतीय महिला कबड्डी टीम सेमीफाइनल में

Last Updated 30 Sep 2014 10:44:48 AM IST

मौजूदा चैंपियन भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता में इंचियोन में मेजबान दक्षिण कोरिया को 45-26 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.


कबड्डी

अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 29-18 से हराने वाली भारतीय टीम ने सोंगडो ग्लोबल यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में कोरिया को किसी तरह का मौका नहीं दिया और मध्यांतर तक 27-10 की बढ़त बना ली. इस जीत से वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची.

भारतीय टीम ने छह अंक मैच में तीन बार पूरी कोरियाई टीम को पीछे धकेलने के लिये अर्जित किये. उसने 32 अंक धावा बोलने और बचाव करते हुए विरोधी खिलाड़ियों को छूने या उन्हें गिराने के लिये हासिल किये. इसके अलावा उन्हें विरोधी कोर्ट की लाइन छूने के लिये भी दो बोनस अंक मिले.

कोरियाई टीम किसी भी समय भारतीय महिलाओं को चुनौती नहीं दे पायी.

भारत की तरफ से ममता और कप्तान तेजस्विनी बाइ ने अच्छा खेल दिखाया जबकि पूजा ठाकुर ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

कोरिया की शिन सोमिन के टखने में चोट लग गयी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

भारत दो अक्तूबर को होने वाले सेमीफाइनल में ग्रुप बी से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा.

भारत पुरूष वर्ग में भी स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार है. उसने 1990 में कबड्डी के एशियाई खेलों के हिस्सा बनने के बाद लगातार छह स्वर्ण पदक जीते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment