ताइक्वांडो खिलाड़ी लतिका भंडारी क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 30 Sep 2014 10:22:38 AM IST

भारत की लतिका भंडारी ने एशियाई खेलों की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महिलाओं के 53 किग्राभार वर्ग में ताजिकिस्तान की फरजोना रादझाबोवा को एकतरफा मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.


ताइक्वांडो

उन्नीस वर्षीय लतिका ने आक्रमण और रक्षण की अच्छी मिसाल पेश की और 7-2 से मुकाबला जीता. उन्होंने ‘आप छागी’ (आगे की किक) का अच्छा इस्तेमाल किया और पहले दौर में तीन अंक हासिल किया.

लतिका ने अपने सात में से तीन अंक ताजिक खिलाड़ी की निष्क्रियता के कारण हासिल किये जो आक्र मण करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी. उन्होंने एक अन्य अंक ‘योप छागी’ से बनाया जिसे एड़ी से लगायी गयी किक कहा जाता है.

एक बार चार अंक बनाने के बाद लतिका ने रक्षण की नीति भी अपनायी और इस बीच निष्क्रि यता के कारण दो पेनल्टी अंक भी गंवाये.

लतिका का अगला मुकाबला मौजूदा एशियाई चैंपियन दक्षिण कोरिया की जियोनयोन हून से होगा जिन्होंने मंगोलिया की ओयुन इर्डेन गनसुख को 15-1 से हराया.

ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का कोरियाई प्रारूप है और भारतीय खिलाड़ी जानती है कि उन्हें किस चुनौती से जूझना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment