कतर में नहीं होगा 2022 विश्व कप: फीफा सदस्य

Last Updated 22 Sep 2014 08:45:21 PM IST

विश्व फुटबाल की संचालन संस्था फीफा की कार्यकारिणी में जर्मन सदस्य थियो ज्वानजिगर के अनुसार कतर 2002 के विश्व कप की मेजबानी नहीं करेगा.


फीफा

ज्वानजिगर ने स्पोर्ट बिल्ड प्लस को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आखिर में 2022 का विश्व कप कतर में नहीं होगा.’’

जर्मन फुटबाल महासंघ के पूर्व प्रमुख ने कहा कि गर्मियों में बहुत अधिक तापमान होने के कारण कतर फुटबाल की सबसे बड़े वैिक प्रतियोगिता की मेजबानी गंवा सकता है.

फीफा प्रवक्ता से जब इस बयान के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘जैसे कि ज्वानजिगर ने स्वयं कहा है कि यह उनके निजी विचार हैं.’’

ज्वानजिगर ने कहा, ‘‘चिकित्सकों ने कहा कि वे गर्मियों में इस तरह की परिस्थियितों में विश्व कप के आयोजन की गारंटी नहीं दे सकते. मैंने प्रोटोकाल में यह बात रखी थी.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment