बिंद्रा के ट्वीट ने मचायी हलचल

Last Updated 22 Sep 2014 06:37:34 PM IST

ओलम्पिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने यह ट्वीट करके सनसनी फैला दी कि पेशेवर निशानेबाजी में कल उनका अन्तिम दिन होगा.


ओलम्पिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा

बिंद्रा को मंगलवार को एशियाई खेलों में अपनी दस मीटर की एअर राइफल स्पर्धा में उतरना है. उन्होंने कहा कि भले ही उनका परिचय पत्र ‘पूर्ण’ है लेकिन वह आखिरी बार रियो ओलंपिक खेल 2016 में जगह बनाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.

बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मंगलवार को मेरे पेशेवर निशानेबाजी जीवन का समापन हो जाएगा. मैं हालांकि निशानेबाजी जारी रखूंगा. मैं सप्ताह में दो बार अभ्यास करूंगा और शौकिया निशानेबाज के तौर पर प्रतियोगिताओं में भाग लूंगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘और हां, मैं रियो में पहुंचने के लिये अब भी कोशिश करूंगा. मेरा बायोडाटा संपूर्ण है लेकिन उम्मीद है कि इसमें कुछ और उपलब्धियां जुड़ेंगी.’’

बिंद्रा मंगलवार को दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करेंगे. चार साल पहले ग्वांग्झू में उन्होंने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment