विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति से खेल का स्तर बढेगा: गांगुली

Last Updated 22 Sep 2014 06:27:00 PM IST

आईएसएल टीम ‘एथलेटिको डि कोलकाता’ के सहमालिक सौरव गांगुली ने कहा कि टीम में चर्चित विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति से स्थानीय खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी.


‘एथलेटिको डि कोलकाता’ के सहमालिक सौरव गांगुली

गांगुली ने ‘एथलेटिको डि कोलकाता’ द्वारा एयरसेल को टीम का मुख्य प्रायोजक बनाने की घोषणा करने के मौके पर कहा, ‘‘हमने शहर के कई खिलाड़ियों शामिल किया है.
हमारी टीम में विदेशी खिलाड़ी भी हैं. 22 खिलाड़ियों में से आठ विदेशी हैं. विदेशी खिलाड़ियों की उपस्थिति से स्थानीय खिलाड़ियों को अपना स्तर बढाने में मदद मिलेगी तथा खेल की गुणवत्ता को भी लाभ होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अपना अनुभव यह है, वर्ष 1996 में लार्डस में मेरे पदार्पण ने मुझे निश्चित रूप से अच्छे क्रिकेटर बनने में मदद की. मेरी टेस्ट श्रृंखला बहुत अच्छी रही. मुझे वहां विदेशी खिलाड़ियों को खेलते देखते हुए काफी लाभ हुआ. मेरी बल्लेबाजी एक अलग स्तर तक गई.’’

आईपीएल के संदर्भ में गांगुली ने कहा कि पहले टीमें अपने अपने शहर से खिलाड़ियों को लेती थीं लेकिन तीन साल बाद इस व्यवस्था में बदलाव आया है.

उन्होंने कहा, ‘‘अब आप देखिए कि गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान हैं और धोनी जो कि रांची से आते हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं.’’

गांगुली ने कहा, ‘‘हम शहर से खिलाड़ी लेने का प्रयास करेंगे और सही संतुलन बनाएंगे.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment