जॉर्डन ने भारतीय फुटबाल टीम को 2-0 से हराया

Last Updated 22 Sep 2014 06:19:23 PM IST

भारतीय फुटबाल टीम को इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों में सोमवार को जॉर्डन के खिलाफ हुये पुरूषों के ग्रुप जी के पहले राउंड मुकाबले में 0-2 से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.


फुटबाल

मुन्हाक स्टेडियम में भारतीय फुटबाल टीम जार्डन के खिलाफ शुरूआत से आखिरी तक कमजोर साबित हुई और मैच में किसी भी पल विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में नाकाम रही. जार्डन की ओर से पहले हाफ के 17वें मिनट में अलबस्तावी लैत सुबेही ने गोल कर टीम को 1-0 की बढत दिलाई जबकि दूसरे हाफ के 67वें मिनट में थाल्जी यजान मोहम्मद यूसुफ ने टीम की ओर से दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया.

जार्डन ने फिर अंत तक इस बढत को कायम रखा और मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय गोलकीपर अमरिंदर सिंह गोल बचाने में असफल रहे जबकि मैच में दबाव में दिख रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों नारायण दास, राबिन सिंह और कप्तान सुनील छेत्री को येलो कार्ड भी दिखाया गया.

भारतीय टीम ने मैच में 18 फाउल किये जबकि जार्डन ने काफी संतुलित प्रदर्शन किया और केवल चार फाउल किये. इसके अलावा मैच में जार्डन ने जहां 64 फीसदी गेंद अपने कब्जे में रखी तो टीम इंडिया केवल 34 फीसदी ही गेंद को अपने पास रख पाई.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment