सौरभ घोषाल ने पक्का किया रजत

Last Updated 22 Sep 2014 05:03:14 PM IST

भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने अद्भूत प्रदर्शन करते हुये 17वें एशियाई खेलों में इंचियोन में सोमवार को अपना पुरूष एकल सेमीफाइनल मुकाबला 3-0 से जीतकर देश के लिये रजत पदक पक्का कर दिया.


भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल

टाप सीड भारतीय खिलाड़ी ने एकल सेमीफाइनल में मलेशिया के ओंग बेंग ही को मात्र 45 मिनट में लगातार गेमों में 11-9  11-4 11-5 से परास्त कर रजत पदक पक्का कर दिया. इसी के साथ उन्होंने
पहली बार एशियाई खेलों के पुरूष एकल फाइनल में जगह बना ली.

इससे पहले महिला खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने स्क्वैश में कांस्य पदक दिलाया था.

विश्व एकल रैंकिंग में 16वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और मलेशियाई खिलाड़ी को बढत का कोई मौका नहीं दिया. सौरभ को 19 मिनट तक चले पहले
गेम में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन उसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में केवल आठ मिनट में 11.4 से मजबूत बढत बनाई और तीसरा गेम मात्र 10 मिनट में जीतने के साथ मैच और पदक पक्का कर लिया.

इससे पहले सौरभ ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के इकबाल नासिर को 3.1 से जबकि अंतिम 16 में जार्डन के अलसराज अहमद खलील अहमद को एकतरफा अंदाज में 3.0 से पराजित किया था.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment