भारतीय साइक्लिस्टों का निराशाजनक प्रदर्शन

Last Updated 22 Sep 2014 04:07:31 PM IST

इंचियोन में चल रहे एशियाई खेलों में भारतीय साइक्लिस्टों का निराशाजनक प्रदर्शन ही रहा.


साइक्लिंग

भारत के अमरजीत सिंह नेगी और अमृत सिंह इंचियोन एशियाई खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सोमवार को इंचियोन में साइक्लिंग की पुरुष स्प्रिंट क्वालिफाइंग स्पर्धा में क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर रहे.

अमरजीत और अमृत ने क्रमश: 65.952 किलोमीटर और 64.917 किमी प्रति एक घंटे में की औसत दूरी तय की. अमरजीत की 10.917 सेकंड और अमृत की 11.091 सेकंड के समय ने उन्हें काफी
पीछे धकेल दिया.

जापान के सेईचिरो नकागावा 72.420 किमी प्रति घंटे की औसत स्पीड से 9.942 सेकंड में यह रेस पूरी करते हुए न केवल टॉप क्वालिफाइंग एथलीट रहे बल्कि उन्होंने एशियाई खेलों में रिकार्ड भी बनाया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment