भारतीय महिला टीम को 25 मीटर पिस्टल में कांस्य

Last Updated 22 Sep 2014 10:57:25 AM IST

इंचियोन 17वें एशियाई खेलों में भारत की हीना सिद्धू, राही सरनोबत और अनिसा सैयद की तिकड़ी ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.


हीना सिद्धू (फाइल)

हीना (572), अनिसा (577) और राही (580) ने कुल 1729 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया. चीन ने 1747 स्कोर करके रजत पदक जीता जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1748 अंक के साथ स्वर्ण अपने नाम किया.
     
दक्षिण कोरियाई टीम में जांगमी किम (584), जंगाइ कवाक (583) और जंगियून ली (581) शामिल थे.
    
अनिसा और राही ने रैपिड फायर में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि हीना ने पिछले दौर में अच्छे अंक बनाये.
   
अनिसा ने कहा कि हम पर काफी दबाव था क्योकि हमें पता था कि मुझे और राही को रैपिड फायर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि हीना इस प्रारूप के लिये नयी है.
    
उन्होंने कहा कि यह एशियाई खेलों में मेरा पहला पदक है और मैं बहुत कुछ हूं वरना लोग कहते कि रैपिड फायर विशेषज्ञ होने के बावजूद हम कुछ नहीं कर पाये.

वहीं 10 मीटर एयर राइफल टीम में अयोनिका पाल, अपूर्वी चंदेला और राज चौधरी की तिकड़ी छठे स्थान पर रही.
   
दुनिया की आठवें नंबर की निशानेबाज अयोनिका ने 417.7 का स्कोर किया लेकिन अपूर्वी चंदेला (413.8)  और राज चौधरी (407.6) अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी. उनका कुल स्कोर 1239.1 रहा जिससे वे छठे स्थान पर रहे.
     
चीन की सिलिंग यि, बिनबिन झांग और लियूक्सी वू ने 1253.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि ईरान की नजमेह खेदमती, नरजेस ए इमामगोलाइनजाद और इलाहेह अहमदी की टीम को रजत पदक मिला.
    
कोरिया की किम सियोला, किम गोएनम और मीरा जियोंग ने कांस्य पदक जीता.
    
विश्व कप में कांस्य और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली अयोनिका ने 10 मीटर राइफल व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन 101.9 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही.
    
पहली सीरिज के बाद वह 30.8 स्कोर करके संयुक्त तीसरे स्थान पर थी लेकिन अगले में 61.4 के स्कोर के साथ छठे पायदान पर खिसक गई. वह तीसरी सीरिज के बाद संयुक्त छठे स्थान पर रही. चौथी सीरिज के बाद वह 9.7 और 10. 5 का स्कोर करके स्पर्धा से बाहर हो गई.
    
ईरान ने पहले दो स्थान पर कब्जा किया. खेदमती ने स्वर्ण और नरजेस ने रजत पदक अपने नाम किया. चीन की झांग को कांस्य मिला.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment